रमेश सिन्हा, पिथौरा। प्रसिद्ध ग्राम बावनकेरा में हजरत जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह का 61वां उर्स पाक 13 और 14 फरवरी को मनाया गया. दो दिवसीय आयोजन में हजारों जायरिनों ने चादरपोशी की.

वर्षों से आस्था के केन्द्र बन चुके बावनकेरा उर्स पाक में प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है. मान्यता है कि जो भी बाबा के दरगाह में सिर झुकाते हैं, सभी की मुरादें पूरी हो जाती हैं. यही वजह है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी इस उर्स पाक में शिरकत करते हैं. रायपुर, धरसीवा, आरंग, पटेवा, पिथौरा, बसना, सरायपाली, खरियार रोड, बागबाहरा, महासमुंद से लोग पैदल चलकर भी चादर चढ़ाने जाते हैं. 14 फरवरी को बरोज पीर बाद नमाज मगरिब, आम लंगर व बाद नमाज इशा ओलमाएं के राम की तकरीर हुआ.

उर्स कमेटी बावनकेरा व मुस्लिम जमात के हाजी नजीर खान, जमाल खान, नूर मोहम्मद, सलीम इब्राहिम, कलीम, रहीम, हबीब, इस्माइल, पीर मोहम्मद, लोकमान यासिन, हनीफ, ईदरीश, गुलजार, उस्मान, कादिर, रसूल, कलाम, महमुद्दीन व हिंदू समुदाय के बसंत सिन्हा द्रोण चंद्राकर, जगत सिन्हा, कृष्णा सिन्हा, नारायण साहू, गणेशराम सेन, व्यासनारायण, जीत, अनिल सेन उर्स पाक में शामिल हुए.