सुशील सलाम, कांकेर। तालाब नहाने जा रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे किसी तरह से ग्रामीणों ने बचाकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया है.

जानकारी के अनुसार, चारामा थाना अंतर्गत ग्राम तारस गांव में ग्रामीण रमेश सोरी (35 वर्ष) अपने घर के पास बाड़ी के पास स्थित तालाब में नहाने जा रहा था, इसी दौरान झाड़ी में अपने बच्चे के साथ मौजूद मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने भालू को भगाकर उसे बचाया. 108 की मदद से ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व पुलिस विभाग के आला अधिकारी तारस गांव में पहुंच भालू की तलाश में जुट गई है. भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.