संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र में रेलवे ट्रैकके किनारे भालू का शव मिला है। भालू का शव रेलवे ट्रैक के पोल क्रमांक 922/36 के पास मिला है। प्रारंभिक दृष्टि में ट्रेन से टकराने के बाद मौत होने का अंदेशा वन विभाग जता रही है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

इसे भी पढ़ेः MP के शरद शर्मा का सारेगामापा में चयन, लोगों ने फूल माला पहनाकर मुंबई के लिए किया विदा

दरअसल रेलवे ट्रैक में फेंसिंग न होने के कारण आए दिन जंगली जानवर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से लगे घुनघुटी वन परिक्षेत्र में टाइर सहित सभी जँगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है। वन विभाग के उदासीन रवैया के कारण जानवरों के हादसे लगातार हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे