दिल्ली. आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले से अजीबों-गरीब खबर सामने आया है. यहां एक परिवार ने अपने बेटे की शादी में कुछ ऐसा किया है, जो सोच से परे हैं. हम और आप ऐसा करने का सोच भी नहीं सकते हैं. क्या आपने कभी सुना है कि किसी परिवार में शादी है और वो परिवार अपने घर के पास का सड़क बनवा रहा है. अगर नहीं, तो ये खबर जरूर पढ़ें. गोदावरी जिते का एक परिवार ने अपने बेटे की शादी से एक दिन पहले एक ब्लैकटॉप सड़क बिछा दिया है.

बता दें कि इस परिवार ने आमंत्रित महमानों के लिए एक ब्लैकटॉप रोड बनाने का काम किया है, ताकि उन्हें शादी की ओर जाने वाले सड़क के गड्ढों से गुजरने में असुविधा का सामना न करना पड़े और उनके आमंत्रित लोग शादी घर तक आसानी से जा सकें. स्थानीय नरसापुरम अदालत में एक वकील (गुमस्थ) नीरक्षण राव अपने बेटे की शादी की सभी तैयारियों की देखरेख कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण, सुखोई, मिराज, जगुआर दिखाएंगे अपना करतब … 

तभी उस परिवार के ध्यान में आया कि कोठा नवरसपुरम गांव में उनके घर की ओर जाने वाली सड़क गड्ढों से भरी हुई है. इस डर से कि समारोह में शामिल होने के लिए उनके घर आने वाले रिश्तेदारों को गड्ढों से भरी सड़क से गुजरने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा, निरीक्षण राव ने अपने खर्च से एक ब्लैकटॉप सड़क बनाने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें – क्या आपको भी खरीदना है नया स्मार्टफोन, तो 7 हजार से कम में मिलेगा ये 4G फोन, 5000mAh की है बैटरी … 

विजयवाड़ा में निजी कंपनी के कर्मचारी नीरक्षण के 26 वर्षीय बेटे हर्ष कुमार की शादी 13 नवंबर को होनी थी और 12 नवंबर की रात को घर के पास गड्ढों से भरी सड़क में ब्लैकटॉप रोड बिछा दी गई. यहां इस परिवार ने एक लाख रुपए से अधिक की लागत से करीब आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है. इस निर्माण कार्य का सारा खर्च निरीक्षण राव ने अपनी जेब से दिया है.