कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. रूझानों में पिछड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़त बना ली थी. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने उसे एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है. मतगणना शुरू होने से लेकर दोपहर तक के रुझानों में शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन सातवें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी ने 1500 वोटों से बढ़त बना ली थी.
लेकिन दोपहर 1:20 बजे शुभेंदु अधिकारी एक बार फिर करीब 4,000 वोटों से आगे निकल गए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर पीछे हो गईं. इसके बाद फिर ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर 2700 वोटों से आगे हो गई हैं. एक बार फिर अधिकारी इस सीट पर बढ़त बना लिए है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में आने वाली नंदीग्राम विधानसभा सीट पर एक दशक से ज्यादा समय तक टीएमसी का कब्जा रहा है. वर्ष 2016 में नंदीग्राम में कुल 87 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में तृणमूल कांग्रेस से सुवेंदु अधिकारी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अब्दुल कबीर सेख को 81230 वोटों के मार्जिन से हराया था.
नंदीग्राम सीट पर इस बार 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इन उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, सीपीआईएम की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के मनोज कुमार दास और निर्दलीय उम्मीदवारों में दीपक कुमार गायेन, सुब्रत बोस, एसके सद्दाम हुसैन और स्वपन पुरुआ हैं.
इसे पढ़े- बंगाल में ‘PK’ की भविष्यवाणी दिख रही सही, फिर क्यों BJP को लेकर हलक में अटकी सांस ?
Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
-
कोरोना की सुनामी: भारत में कुछ हफ्तों के कंपलीट लॉकडाउन की जरूरत- अमेरिका
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें