Bengal Election Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई है। राज्य के नंदीग्राम (Nandigram) में BJP-TMC वर्कर्स के बीच हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की खबर है। वहीं टीएमसी ने हिंसा में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। टीएमसी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की अंदरूनी कलह की वजह से झड़प हुई है।
बीजेपी ने दावा किया है कि बुधवार (22 मई) रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वर्कर्स ने हमला किया था। इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार (23 मई) को नंदीग्राम में विरोध मार्च निकाला है।टीएमसी ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने बताया कि नंदीग्राम में हुई हिंसा में घायल एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, जबकि बाकी के लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है।
पार्टी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह चल रही थी, जिसकी वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की वजह से यहां सभी सात चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक