अमित कोड़ले, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला प्रशासन की मदद से जिले में रेत खनन का खुला खेल चल रहा है। इसका नमूना आज देखने को मिला। घोड़ा डोंगरी जनपद के ग्राम मालवर की सरपंच के साथ ग्रामीणों ने मिलकर अवैध रेत से भरे डेढ़ दर्जन हाइवा ट्रकों को रोका। प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया और पकड़े गए ट्रकों को पंचनामा बनवाकर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने रेत ठेकेदार पर मामला दर्अज करने की मांग की।
मालवर की सरपंच सहनवती कवडे ने बताया कि कई दिनों से गांव के लोगों के साथ मिलकर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रात में ही रेत भरने गई गाड़ियों को रंगेहाथों पकड़ने का प्लान बनाया। सुबह 4 बजे जब गाड़ियां मालवर से अवैध रेत भर का लौट रही थी, तभी गांव के महिला पुरुषों ने ट्रकों को रोक लिया। अवैध खनन और परिवहन से गांव की सड़कें, नाले, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध रेत परिवहन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने गांव वालों से चर्चा कर अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद पटवारियों ने मौका पंचनामा तैयार करवाकर सभी ट्रकों को चोपना थाना ले गया। नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि गांव वालों की सूचना मिली थी कि अवैध रेत से भरे 17 ट्रक पकड़े हैं। मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, लेकिन नदी में कोई गाड़ी या पोकलेन मशीन नहीं मिली। सभी ट्रकों के खिलाफ अवैध परिवहन के मामले दर्ज किए गए। चालकों के पास चिचोली ब्लॉक के खपरिया पंचायत की रायल्टी मिली है।
फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मामले में मौके पर रेत कंपनी के जीएम विनय अहलूवालिया से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। अब देखना ये होगा कि इस मामलें में प्रशासन रेत ठेकेदार पर मामला दर्ज करता है या नहीं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक