बिलासपुर। साइबर अपराधियों ने कोविड जैसी महामारी के दौरान लोगों की परेशानी को उन्होंने ठगी का अवसर बना लिया है. कोविड वैक्सीनेशन के दौरान जनरेट होने वाले ओटीपी नंबर के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस साइबर ठगी को लेकर बिलासपुर पुलिस ने आम लोगों को आगाह किया है.

बिलासपुर पुलिस ने कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को ओटीपी नंबर और आधार कार्ड नंबर फोन पर किसी के भी साथ शेयर करने को लेकर आगाह किया गया है. कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की फोन कॉल के जरिए ओटीपी नंबर और आधार कार्ड नंबर मांगे जाने की शिकायत आ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की अगुवाई में बाकायदा पोस्टर जारी कर लोगों को इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए आगाह किया जा रहा है.

Read more : Yemen Hit by Heavy Rains Causing Flood; 4 Dead and Several Others Go Missing 

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, इसलिए जागरूक रहने की जरूरत है. हमने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाते हुए फोन कॉल आने पर ओटीपी नंबर और आधार नंबर शेयर नहीं करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम: ये मशहूर ढाबा जरूरतमंदों को दे रहा मुफ्त में खाना, ऐसे करें संपर्क…