हेमंत शर्मा, रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र बुधवार से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर रायपुर पुलिस ने पूरे नगर निगम सीमा के अंदरूनी और बाहरी इलाको में सुरक्षा को लेकर खासी तैयारी की है। इसके साथ ही पुलिस ने शहर की जनता से अपील की है कि शहर में अनावश्यक न घूमें और फालतू घुमने वालो के खिलाफ कड़ाई से पेश आने की चेतावनी जारी की है।

रायपुर पुलिस ने शहर के सभी 22 थानो में 33 चेकिंग पाइंट बनाये है जिनमें 25 अदरूनी और 8 आउटर इलाको में बनाये गये चेकिंग पाइंट शामिल है। पुलिस के आलाधिकारियो ने नगर निगम सीमा के अंदर लगातार दिन और रात में ड्रोन से पेट्रोलिंग करवाने की तैयारी की है इसके लिए करीब 20 ड्रोन किराये पर लिये गये है। साथ ही सभी थानों के 30 पेट्रोलिंग समेत एक-एक स्पेशल कोविड पेट्रोलिंग के जरिये सभी इलाको में लगातार गश्त करने के निर्देश दिये हैं।

शहर के सभी आठ सीएसपी को इलाकों का नोडल अधिकारी नियुक्त कर अपने अपने संभाग में मुस्तैदी से मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिकर्मियो के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।