रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज कोण्डागांव में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा केशकाल विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10 बजे कोण्डागांव में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. सुबह 11.15 पत्रकारों से रू-ब-रू होने के बाद कोण्डागांव में विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जिला अस्पताल में हमर लैब का उद्घाटन करेंगे. कोण्डागांव से हेलीकॉप्टर से रवाना होने के बाद 12 बजे केशकाल विधानसभा के ग्राम बड़ेडोंगर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. करीबन घंटे भर ग्रामीणों से चर्चा के बाद दोपहर 1.10 बजे ग्राम धनोरा के लिए रवाना होंगे.

धनोरा में दौरा के अलावा ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. दोपहर का भोजन ग्राम धनोरा में करने के बाद दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर केशकाल विधानसभा के ही गांव टाटामारी पहुंचेंगे. यहां टाटामारी रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट का लोकार्पण करेंगे. रात 8 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी देखे – गर्मी में ऐसे उगाए मिल्की मशरुम और कमाए अधिक मुनाफा