एनके, भटेले, भिण्ड। स्कूल में पढ़ाने की जगह सरपंच पति शिक्षक को नेतागिरी करना भारी पड़ गया। अपना काम छोड़ कर सरपंच पत्नी की जगह नेतागीरी करने में जुटे शिक्षक को भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस (Bhind Collector Satish Kumar S) ने सस्पेंड कर दिया है। नेता शिक्षक को निलंबन अवधि में मुख्यालंय डाईट भिण्ड में अटैच किया गया है। शिक्षक भिण्ड के खुमानपुरा शासकीय प्राइमरी स्कूल (Khumanpura Government Primary School) में पदस्थ था।

VIDEO: जिला कांग्रेस महामंत्री को डॉक्टर ने बेइज्जत कर अस्पताल से निकाला, गुस्से से तमतमाए नेता ने हॉस्पिटल में काम करने वाले अपने पिता और प्रबंधन पर घोटाले का आरोप लगाया

दरअसल कलेक्टर सतीश कुमार एस जनसेवा अभियान कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए गोहद के इकहारा गांव पहुंचे थे। कलेक्टर के दौरे की जानकारी लगने पर गांव के सरपंच पति शिक्षक विश्वनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सरपंच पति ने कलेक्टर से गांव के स्कूल सम्बन्धी समस्याओं के बारे में बताया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने महिला से किया रेपः बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर घर बुलाया फिर गलत काम किया, FIR दर्ज, पार्टी ने निष्कासित किया

कलेक्टर ने बातचीत में उनसे उनका प्रफ़ेशन पूछा तो विश्वनाथ सिंह ने बताया कि वह खुमानपुरा शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। फिर क्या था स्कूल में ड्यूटी टाइम के दौरान दूसरे गांव में देखकर कलेक्टर का पारा चढ़ गया। शिक्षक की बात सुन कलेक्टर को गुस्सा आ गया। मौके पर मौजूद रहे कुछ लोगों ने बताया कि सवाल जवाब हुए तो ज़िला कलेक्टर ने उनसे पूछा की ड्यूटी टाइम में वे दूसरे गांव में क्यू है क्या उन्होंने छुट्टी ली है। एक भी प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं आने पर डीईओ को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। पता किया गया तो जानकारी लगी की मास्टर जी तो स्कूल में हस्ताक्षर कर अटेंडेंस भरकर गांव में सरपंची करने चले जाते हैं। फिर क्या था परिणाम स्वरूप शिक्षक एवं सरपंच पति विश्वनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के लिए निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

मेघपुरा गांव स्कूल का प्राचार्य भी निलंबित

कलेक्टर के आदेश के बाद देर शाम तक भिण्ड डीईओ कार्यालय से शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश भी जारी हो गया। हालांकि निलंबन अवधि में मुख्यालंय डाईट भिण्ड में अटैच किया गया है। बता दें कि गोहद क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मेघपुरा शासकीय स्कूल (Meghpura Government School) में छात्रों के लिए मध्यान भोजन नहीं बनवाने एवं शाला परिसर में अन्य अनियमितताओं को देखते हुए स्कूल प्राचार्य आनंद शर्मा पर भी निलम्बन की कार्रवाई की गई।

Mahakal Corridor: उद्घाटन से पहले Lalluram.Com पर देखिए महाकाल कॉरिडोर का भव्य रूप, इसकी भव्यता देखकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus