शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 30 साल के युवक ने खुद को 57 साल का बताकर 55 साल की महिला अधिकारी से शादी रचा ली. अब इसे प्यार में धोखा कहें या फिर आंखों का धोखा, समझ नहीं आ रहा. सच्चाई सामने आने के बाद महिला अधिकारी ने राजधानी के रातीबड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

‘अग्रवाल’को ही मिलेगा BSNL 4G का कनेक्शन! जीएम ने कहा- अगर आप अग्रवाल नहीं होते, तो आपके यहां कनेक्शन नहीं लगता

दरअसल स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की पूर्व निदेशक महिला ने मामले की शिकायत रातीबड़ थाने में की है. अभी वो दिल्ली में पदस्थ है. फरियादी अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज देकर शादी करने और 2 लाख रूपये ऐंठने का आरोप अपने पति पर लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने पहले खुद को पूर्व सांसद का बेटा और बड़ा कारोबारी होना बताया था. जिस वक्त युवक ने अधिकारी से शादी करने की थी, उस समय अपना उम्र 57 साल होना बताया था. महिला अधिकारी उस समय 55 साल की थी. दोनों की शादी भोपाल में हुई थी.

एक साथ खेले-पढ़े और मरे भी: कुएं में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत, एक-एक कर बाहर निकाले गए तीनों के शव

महिला अधिकारी ने शिकायत में बताया है कि उसकी पहचान 3 साल पहले धनुप्रमल ठक्कल से हुई थी. तभी से उनके बीच बातचीत शुरू हो गई. वह उसे पसंद करने लगी. धनुप्रमल ने उसे अहमदाबाद का होना बताया था. पिता को दो बार सांसद रहना और खुद को एक बड़े बिजनेसमैन होना बताया. मेरा जन्म तिथि 1968 है. धनुप्रमल ने अपने जन्म दस्तावेज में जन्मतिथि 1966 बताया था.

पत्रकार के घर के बाहर असामाजिक तत्वों ने की फायरिंग, आक्रोश का माहौल, इधर पत्नी के घर छोड़कर जाने से नाराज पति ने पड़ोसी को मारी गोली

सितंबर 2020 में भोपाल में धनुप्रेमल के साथ शादी हुई थी. समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. जब महिला अधिकारी का दिल्ली तबादला हुआ, तब पता चला का कि धनुप्रमाल उनसे आधी उम्र के हैं. उनके पिता पूर्व सांसद और राजनीतिक क्षेत्र में भी नहीं हैं. अधिकारी ने बताया कि वो तलाकशुदा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus