शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बाद सरकार अलर्ट (Alert) मोड पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की बात भी कही है।
दरअसल, प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के चार नए केस दर्ज किए गए। मार्च के महीने में एक्टिव मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। पूरे प्रदेश में कुल पांच नए केस मिले है, इंदौर में एक केस मिला, जिसके बाद इंदौर में 22 एक्टिव तो वहीं भोपाल में कोरोना के 21 एक्टिव मरीज है। वहीं लगातार मामले सामने आने से विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सभी ज़िलों में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही विभाग ने मरीज़ों पर नज़र बनाए रखने के आदेश भी जारी किया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारियां है।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) का कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस बड़े हैं। सभी को फिर से मास्क (mask) लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) समेत कोरोना की गाइड लाइन (corona guide line) पालन करने का कहा गया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मॉक ड्रिल लगातार की जा रही है। अस्पतालों से लेकर तमाम व्यवस्था है लेकिन फिर भी कोरोना से बचाव के लिए लोग प्रोटोकॉल का पालन करें।
कोरोना के बढ़ते केस के बीच रियलिटी चेक
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे है। इंफ्लुएंजा (Influenza) और कोरोना के अलर्ट के बीच चेहरों से मास्क नदारद है। लोग हॉस्पिटल में भी बिना मास्क के घूम रहे हैं। मास्क पहनने के सवाल पर कहते है कि नहीं पता था कि कोरोना दोबारा आया है, अब से मास्क लगाएंगे। वहीं कुछ लोगों ने जवाब दिया कि अभी दुकानें नहीं खुलीं है, खरीद कर मास्क पहनेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक