कुमार इंदर, जबलपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अब मुसलमान परिवारों के बीच जाकर कथा सुनाएंगे। भारत के इतिहास में पहली बार मुस्लिम समुदाय के बीच भागवत कथा होगी। इसके अलावा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वे 15 अगस्त को अमेरिका में (will hoist the tricolor) तिरंगा फहराएंगे।

प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले के पनागर में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है। कथा के दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कटनी के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष तनवीर खान ने कथा कराने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार मुस्लिम समुदाय के बीच भागवत कथा होगी। मुस्लमान परिवार तीन दिन की कथा करवाएगा।

MP में CM चेहरे पर सियासत: गृहमंत्री बोले- कमलनाथ के मन से सीएम पद का मोह नहीं छूट रहा, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर

पंडित धीरेंद्र ने बताया कि तनवीर ने इच्छा जताते हुए कहा कि गुरुजी कथा हो जाए, हमने कहा भाई क्या दिक्कत है, उसमें कथा सुनने में क्या बुराई है, तुम तो पूरी समाज को बुलाओ और तैयार करो। सब टोपी वालों को आने दो और सबकों एक होने दो, क्या दिक्कत है राम कथा में? उन्होंने कहा कि तारीख की घोषणा तो अभी नहीं कर रहे, लेकिन कटनी जिले में बहुत जल्द ही मुसलमान परिवार द्वारा राम की कथा का आयोजन करवाया जाएगा।

अमेरिका में फहराएंगे तिरंगा

वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देसी अंदाज में कहा कि अंग्रेजों की ठठरी बांधने अमेरिका (America) जाएंगे। कैलिफोर्निया (California) से आए भक्त से कहा कि 15 अगस्त को अमेरिका में झंडा फहराने का निमंत्रण मिला है।

Cyber Crime: महिला प्रोफेसर को एक दिन में भेजे 250 अश्लील मैसेज, यूपी का मनचला कर रहा था परेशान, मामला दर्ज

हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

हिंदुत्व (Hindutva) और हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) को लेकर पीठाधीश्वर ने एक बार फिर अपना रूख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि चार पांच साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि हरि बोलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने मस्तक पर तिलक होगा भारत हिंदू राष्ट्र होगा का नारा दिया। दो टूक में कहा कि भारत में पूजा, धर्म, दरबार और भगवान के नाम पर धंधा नहीं चलने देंगे। लव जिहाद (Love jihad) और भगवान राम की यात्रा मार्ग पर पत्थर फेंके जाने पर भी आचार्य ने तीखे तेवर दिखाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus