अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक महिला प्रोफेसर (lady professor) को प्रताड़ित (harassment) करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि एक साइको मनचला पिछले कई सालों से लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी ने एक दिन में 250 मैसेज और कॉल कर परेशान किया। महिला की फटकार के बाद आरोपी ने धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र कहा है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला एक मनचला महिला प्रोफेसर को बीते 20 सालों से प्रताड़ित कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने एक दिन में महिला को 250 मैसेज और कॉल कर परेशान किया। जब महिला ने उसे फटकार लगाई तो वह धमकी देना लगा। मनचले से परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ टीटी नगर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इस जांच शुरू कर दी है।

दिल दहला देने वाली घटनाः मकान में आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जले, दूसरी मंजिल पर सोए थे, पांच घंटे में आग पर पाया काबू

एसीपी चंद्र शेकर पांडे ने बताया कि एक महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि वह 20 साल से उसे परेशान कर रहा है। वह उसे गंदे-गंदे मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा है, नंबर ब्लॉक करने के बाद भी नए-नए नंबरों से कॉल करता है। फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Khargone Food Poisoning: गणगौर विसर्जन में साबूदाने की खिचड़ी खाना पड़ा महंगा, 60 से अधिक लोग बीमार, बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे अस्पताल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus