भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल का नाम भी बदलने की मांग उठ रही है. बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ट ने नाम बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मेडिकल टीचर एसोसिएशन, ACS चिकित्सा शिक्षा और कमिश्नर मेडिकल विभाग को भी पत्र लिखा है. अस्पताल का नाम डॉ. एनपी मिश्रा के नाम पर करने की मांग की है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रस्ताव आया है विचार करेंगे. विचार करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

कलेक्टर की छापेमार कार्रवाई: तड़के सुबह ग्राहक बनकर अवैध शराब दुकान पहुंचे कलेक्टर, दुकानदार ने हाथ में थमा दी बोतल

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के पूर्व डीन और मध्य प्रदेश में चिकित्सकों के पितामह कहलाए जाने वाले मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विशेषज्ञ डॉ. एन पी मिश्रा का निधन विगत 5 सितंबर 2021 को हो गया था.

BIG BREAKING: भोपाल और इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला

डॉ. एन पी मिश्रा का पूरा जीवन चिकित्सा क्षेत्र के एक बलिदान पुरुष के रूप में भोपाल गैस त्रासदी से लेकर मरणोपर्यंत तक पूर्णरूपेण समर्पित रहा है. वह चिकित्सा जगत के एक उत्कृष्ट शिक्षक, कुशल प्रशासक व चिकित्सकों के संरक्षक और एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिजीशियन थे. उनके पढ़ाएं हुए हजारों चिकित्सक पूरे विश्व में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं.

सियासी लड़ाई में भगवान राम की एंट्री: BJP विधायक बोले- कांग्रेस नेता आए तो घुटने तोड़ दो, पलटवार में पूर्व CM ने कहा- कोई मेरे घुटने तोड़ के दिखाए, MLA के घर जाकर करूंगा रामधुन

इसलिए सभी चिकित्सकों की मनः स्थिति का सम्मान रखते हुए भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल का नाम डॉक्टर एन पी मिश्रा स्मृति चिकित्सालय किया जाए. यह सच्चे अर्थों में एक समर्पित चिकित्सक के लिए सम्मानीय श्रद्धांजलि होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus