सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. बाणगंगा इलाके में बिजली उपभोक्ता अनीता के घर काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ने के मामले में यह कार्रवाई हुई है. बिजली कंपनी ने काटे गए कनेक्शन को जोड़ने पर शिकायत दर्ज कराई है. टीटी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि एफआईआर करें या जेल भेजें, लेकिन हम बिजली कनेक्शन जोड़ेंगे. यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी. हमने सांकेतिक रूप से जन आंदोलन किया था. जैसे महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह किया था. कोई गलत नहीं किया, यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी. हमने मुद्दा ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा में भी उठाया था. सरकार ने कहा था कोरोना काल में बिजली बिल माफ किए जायेंगे, लेकिन नहीं किये गए.
उन्होंने आगे कहा कि 15 हजार से लेकर सवा लाख तक के बिजली बिल आ रहे हैं. जनता परेशान हैं. मुख्यमंत्री शिवराज जब पूर्व मुख्यमंत्री थे, तब कहते थे कनेक्शन जोड़ूंगा. कमलनाथ ने राहत दी. 100 यूनिट के 100 रुपये बिजली बिल आते थे. बीजेपी सरकार में बढ़े हुए बिजली बिल आ रहे हैं, इसलिए कनेक्शन जोड़ रहे हैं. आगे भी जोड़ेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने बिजली बिल को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गुरुवार को भोपाल के वाणगंगा स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचकर काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया था. इस दौरान पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं थे, तो कहते थे कि यदि कोई बिजली का कनेक्शन काटेगा तो मैं उसे आकर जोडूंगा, लेकिन उन्होंने तो जोड़ा नहीं बल्कि, उनकी सरकार में कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसलिए अब हम काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक