भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. बाकी सभी बच्चे दूसरे जगह शिफ्ट किए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमीदिया अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. जिन 4 बच्चों की मौत हुई, उनके परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. इस समय पर किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है. कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.

MP BIG BREAKING: राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में लगी आग, एडमिट बच्चों को छोड़कर भागा प्रबंधन, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल 

उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड में 40 बच्चे थे. आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. सभी अंडर वेट बच्चे थे. वो पहले से ही नाजुक रहते हैं. हमें इस बात का संतोष है कि 36 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया है. करीब 50 डॉक्टर बच्चों की इलाज में लगे हुए हैं. जल्द से जल्द परिजनों को बच्चों से मिलवाया जाएगा.

हमीदिया अस्पताल में आगजनी पर सियासत: 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक, कांग्रेस ने स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा, CM ने जताया दुख

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अभी किसी को भी दोषी ठहराना उचित नहीं होगा. कल से मामले की जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान शुरू कर देंगे. मैं खुद अस्पताल में अंदर मौजूद थे. जांच के बाद जो भी कमियां होंगी, उसे करने पर विचार किया जाएगा.

40 में बुझ गए 4 चिराग: मां-बाप की विलाप सुन कांप उठेगा आपका कलेजा, नाकाम प्रबंधन ने रुलाए खून के आंसू, 4 मासूमों को लील गया हमीदिया अस्पताल 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से तीन बच्चों की जान जाने का पीड़ादायक समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.

MP BIG BREAKING: हमीदिया अस्पताल में आगजनी से 4 बच्चों की मौत, CM शिवराज ने की पुष्टि, क्या लापरवाह प्रबंधन पर गिरेगी गाज ?

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना में मासूमों की दुखद मृत्यु हो गई. कई मासूम अभी घायल है. घटना 9 बजे के आसपास हुई. शाम 8 बजे से सारे मंत्रीगण मुख्यमंत्री आवास में एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे. मोदी जी के भोपाल आगमन की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे, उसके बाद डिनर पर चर्चा कर रहे थे और थोड़ी दूर पर ही यह दर्दनाक घटना घटित हुई. सिर्फ़ मंत्री विश्वास सारंग घटना स्थल पर पहुँचे.

काश इन सभी का भी इस दुखद घटना पर दिल पसीज जाता , सभी डिनर छोड़कर या उसके बाद वहाँ पहुँच जाते. सीधी बस हादसे के दिन भी मंत्रीगण घटना स्थल पर जाने की बजाय भोज कर रहे थे. कांग्रेस को ट्विटर को लेकर कोसने वाले ज़िम्मेदार ट्वीटर पर ही राहत व बचाव कार्य का जायज़ा लेते रहे,निर्देश देते रहे,संवेदना व्यक्त करते रहे. बैठक छोड़कर नही गये,कम से कम बैठक के बाद ही मौक़े पर पहुँच जाते.

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1457790412152721413?t=Qva4yqKrg92_w1gLlxJYyA&s=08

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus