भोपाल। हाई प्रोफाईल गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चौथे आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी गिरफ्तार कोलार इलाके से की गई है.जहां वह अपने रिस्तेदार के यहा छुपा हुआ था. ​इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी.

बता दें कि 31 अक्टूबर की शाम कोचिंग सेंटर से हबीबगंज जा रही 19 साल की स्टूडेंट से 4 लोगों ने दरिंदगी की थी. जिसमें से 3 आरोरियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. और चौथे आरोपी ​को आज गिरफ्तार किया गया.

इधर राज्य सरकार ने भोपाल में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाने जा रही है. स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि सरकार कोचिंग और हॉस्टल को नियंत्रण में लाएगी. रात 8 बजे के बाद कोचिंग क्लास नहीं लगेंगे, सरकार इसके लिए नियम बनाएगी. रात में छात्राओं के घर आने तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों की होगी. मोबाइल ऐप के जरिए छात्रों की लोकेशन ट्रेक करने का कोचिंग संचालक सिस्टम बनाएं.