अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) से तापमान में गिरावट आई है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। संभाग के जिलों के साथ श्योपुर कलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

MP Morning News: आज PM मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड, प्रदेश में होगा मेगा आयोजन, राजभवन में विशेष स्क्रीनिंग, सीहोर जाएंगे सीएम शिवराज, कन्या विवाह में करेंगे शिरकत

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट के आसार है। वहीं खजुराहो, दतिया, शिवपुरी में सबसे ज्यादा 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

10 का टूटा रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश में अप्रैल के आखिर में पिछले 10 साल में बारिश नहीं हुई। आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा। मई के पहले हफ्ते में भी तापमान कम रहेगा। दूसरे हफ्ते तक प्रदेशभर के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

MP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना मरीज, 232 पहुंची एक्टिव केस की संख्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus