अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) के गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamna School) संचालक पर आज एफआईआर (FIR) दर्ज होगी। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए थे। बच्चियों का बयान लिया गया है। हमने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो प्राथमिकी जांच में निकल कर सामने आए उसके तहत वैधानिक कार्रवाई की जाए।

Damoh : DEO ने स्याही फेंकने वाले भाजपाइयों पर दर्ज कराई FIR, इधर तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) से खास बातचीत में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टेरर फंडिंग (Terror funding) एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध वाले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं स्कूल शिक्षा मंत्री से बात करुंगा।

गंगा जमुना स्कूल का आतंकी कनेक्शन! स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- पीएफआई और आंतकी संबंधों की हो रही जांच

सीहोर में मासूम बच्ची के बोरबेल (Sehore Borewell) में गिरने के मामले पर कहा कि बच्ची को बचाने के लिए अभियान जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासनिक अधिकारी दिन और रात लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं। गृहमंत्री मिश्रा ने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई को लेकर कहा कि हमने पहले भी लापरवाही करने के खिलाफ कार्रवाई की है, आगे भी कार्रवाई होगी।

Sehore में ऑपरेशन जिंदगी: बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने जद्दोजहद जारी, मशीन के कंपन से नीचे धंस रही मासूम, जानिए अब तक का अपडेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus