अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाने के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब स्कूल का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि स्कूल संचालक के आतंकी और पीएफआई से संबंध की आशंका है. इसकी जांच चल रही है.

कलेक्टर की भूमिका पर उठाए सवाल

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दमोह कलेक्टर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षा विभाग की नहीं कलेक्टर की भी थी. उनके जिले में कैसे ये विध्वंस का काम चल रहा था और उन्हें भनक तक नहीं लगी.

दमोह का गंगा जमुना स्कूल था धर्मांतरण का अड्डा: बिना हिजाब की एंट्री थी बैन, केजी फर्स्ट के बच्चों को पढ़ाया जाता था 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम, पढ़िए चौंकाने वाले खुलासे

मंत्री ने डीईओ को हटाने के दिए निर्देश

मंत्री परमार ने कहा कि डीईओ ने भी इस पूरे मामले में गलत रिपोर्ट दी. हम डीईओ को भी हटाने जा रहे हैं. ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए आगे से सभी शासकीय और निजी स्कूलों के गणवेश एक करने को लेकर प्रयास किए जाएंगे.

MP में Lalluram.com की खबर का बड़ा असर: हिंदू लड़कियों को ‘हिजाब’ पहनाने वाले स्कूल की मान्यता खत्म, CM ने ऐसे स्कूल को बंद करने की दी थी चेतावनी

मान्यता रद्द करने में लेटलतीफी

वहीं सीएम शिवराज के निर्देश के बाद भी स्कूली शिक्षा विभाग ने लेटलतीफी की है. सीएम के ट्वीट के एक दिन बाद स्कूली शिक्षा विभाग जागा है. दमोह के गंगा जमुना स्कूल की 4 जून को मुख्यमंत्री ने मान्यता रद्द करने ट्वीट किया था. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 जून को नोटिस जारी किया है.

स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी

बाल आयोग की टीम के निरीक्षण के दौरान पता चला है कि यहस्कूल धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ था. बच्चियों को डरा धमकाकर हिजाब पहनाया जाता था. स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी. गंगा जमुना स्कूल में धर्मांतरण और बड़े पैमाने पर इस्लामिक साहित्य मिला है. स्कूल में केजी फर्स्ट के बच्चों को 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम पढ़ाया जाता था. हिंदू लड़कियों के एडमिशन फॉर्म पर हिजाब वाला पासपोर्ट फोटो जरूरी था. बीते दिनों बाल आयोग की सदस्य मेघा पवार और ओंकार सिंह जांच करने दमोह गए थे.

दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा: प्राचार्य हिन्दू से बनी मुस्लिम, संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

महिला टीचर हिंदू से बनी मुस्लिम

स्कूल की एक महिला टीचर का धर्मांतरण (conversion) कर उन्हें मुस्लिम बनाया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल खरे अफसरा शेख बनी है. इतना ही नहीं आयोग की टीम ने स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन के सबूत मिले है. जिसके बाद विदेशी फंडिग की पूरी संभावना जताई जा रही है.

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

सीएम के निर्देश के बाद मान्यता रद्द

बता दें कि बीते दिनों दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाकर टॉपर्स की लिस्ट में दिखाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है.

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus