शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल नगर निगम ने अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कचरा प्रबंधन और निष्पादन कार्य सही तरीके से नहीं करने पर ग्रीन रिसोर्सेज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है। निगम की तरफ से 14 मार्च को कंपनी को कारण बताओं नोटिस भेजा गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह भरकम जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक: इस शख्स ने खुद को जिला पंचायत सदस्य बताकर रानी कमलापति स्टेशन में ली एंट्री, देता रहा मीडिया को इंटरव्यू, जिम्मेदार कौन ?

दरअसल, शहर से निकलने वाले कचरे के समुचित प्रबंधन एवं निष्पादन का कार्य ग्रीन रिसोर्सेज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। लेकिन कंपनी द्वारा संतोषजनक कार्य ना करने और अनुबंध की शर्तों का उल्लघंन करने पर निगम द्वारा लगभग 25 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है।

शिवराज सरकार का फैसला: इन चार अभिकरण, संस्थान और मंडल के अध्यक्षों को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

कंपनी ने नहीं दिया था नोटिक का जवाब

नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने 14 मार्च 2023 को कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कियाथा और संतोषजनक कार्य ना होने के संबंध में जवाब मांगा था, लेकिन कंपनी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिससे यह जुर्माना लगाया गया है।

इंदौर बावड़ी हादसा: वकील ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, CBI जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus