शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को स्वच्छता में पांचवां स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan Awards) में 5वां स्थान हासिल करने पर भोपालवासियों में जश्न का माहौल है। साथ ही नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और नगर निगम कर्मचारियों ने भी जश्न मनाया। माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में ढोल बाजा, ताशा बजाकर मिठाइयां बांटी गई। स्वच्छता मित्रों ने जमकर डांस भी किया।

देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौरः MP के 6 शहरों इंदौर, भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को मिला अवॉर्ड

भोपाल ने घरों से कचरा कलेक्शन, कचरे का निष्पादन और पुन उपयोग, आवासीय क्षेत्र में सफाई, वेबसाइट क्षेत्र में सफाई के साथ वाटर बॉडीज की सफाई में बाजी मारी है। लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई, सार्वजनिक शौचालय, स्टार रेटिंग, वैज्ञानिक पद्धतियों से निष्पादन और ठोस अवशिष्ट से संबंधित प्रोजेक्ट में भोपाल पिछड़ गया।

Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता में फिर नंबर वन बना इंदौर, राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा अवार्ड

Bhopal को स्वच्छता में मिले ये नंबर

  • डोर टू डोर कचरा कलेक्शन – 100%
  • वेस्ट जनरेशन vs प्रोसेसिंग – 100%
  • कचरे का ट्रीटमेंट – 100%
  • आवासीय क्षेत्रों में सफाई – 100%
  • व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई – 100%
  • जल संरचनाओं की सफाई – 100%
  • पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई – 97%
  • छांटे गए कचरे का रीयूज – 95%

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus