शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. Manit के जंगलों में फिर बाघ दिखा है. इस बार बाघ वन विभाग के लगाए गए ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है. जिससे उसकी पहचान T 1234 के रूप में हुई है. बाघ की उम्र ढाई साल बताई जा रही है, जो कि पहली बार कैमरे में ट्रैस हुआ है. जिससे दहशत का माहौल है. बाघ की तलाश लगातार जारी है. मैनिट कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल में रहने की सख्त हिदायत दी गई है.

जानकारी के मुताबिक बाघ ने इस बार भी गाय को अपना शिकार बनाया है. बाघ के पग मार्क भी वन विभाग को मिले है. पिछले 4 दिन से बाघ पकड़ने में वन विभाग जुटा हुआ है, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा है. हर बार की तरह विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है.

भोपाल में बाघ की दहाड़ः कॉलेज में घुसे बाघ का लोकेशन हुआ ट्रेस, वन विभाग को मिले फूट प्रिंट, नया सर्कुलर जारी

वहीं बाघ ने तीसरी बार गाय को शिकार बनाया है. हमले के बाद गायों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. बाघ की उम्र ढाई साल है और नई टेरिटरी ढूंढ रहा है. इसके साथ ही छात्रों को हॉस्टल में रहने की सख्त हिदायत दी गई है. टूटी हुई दीवार को जल्द निर्माण किया जाएगा. जिससे छात्रों को कोई खतरा न हो. क्योंकि पास में ही हॉस्टल लगा हुआ है.

मैनिट कैंपस में घुसा बाघ: वन विभाग ने पकड़ने के लिए तेज किया अभियान, कॉलेज के जंगल में लगाया पिंजरा

बता दें कि इससे पहले भोपाल के मैनिट (कॉलेज) में बाघ घुस आया था. जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए थे. बाघ को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स में डर का माहौल था. पहले भी बाघ द्वारा गाय पर हमले की सूचना सामने आई थी. बाघ की चहलकदमी के बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को बेवजह बाहर नहीं घूमने की हिदायत दी है. वन विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. लगातार गश्त की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus