रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपुष्ट ख़बरों से जानकारी मिली है कि दिल्ली से हैकर्स पहुंच चुके हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. भूपेश ने दावा किया कि चुनाव में उनकी दो तिहाई सीटें आएंगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि झूठे दस्तावेज़ों के सहारे बीजेपी ने झूठ फैलाया. उन्होंने कहा कि एक चैनल के स्टिंग में अधिकारियों की कलई खुल गई. उन्होंने कहा कि ये मसला संसद में उठेगा. उन्होंने कहा कि सबका काला चिट्ठा सामने आएगा.

कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि BB for CM ग्रुप बनाकर नेताओ के बीच दरार डालने की कोशिश की गई. भूपेश बघेल ने कहा  कि कुछ अधिकारी बीजेपी के  एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. वो सचेत हो जाये. उनके खिलाफ करवाई होगी. भूपेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि किसी अन्य अधिकारी को मतगणना के लिए भेजा जाए.

भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों ने 31 अक्टूबर के बाद धान सोसाइटी में बेचा है. उनकी सरकार बनने पर उन्हें नयी कीमत के हिसाब से भुगतान होगा और उनका कर्जा माफ होगा. भूपेश ने 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है .