कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीबीआई (CBI) द्वारा सेना के एक अधिकारी (इंजीनियर) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के इंजीनियर डीपी (DP) चतुर्वेदी को पकड़ा है। आरोपी सेना के मेस (MES) ऑफिस के बाहर कार में रिश्वत ले रहा था। झांसी की कंस्ट्रक्शन कंपनी से 50 हजार रिश्वत मांगी थी। आरोपी अफसर ने 74 लाख का भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थी से रिश्वत मांगी थी। सीबीआई इंजीनियर से पूछताछ कर खातों की जानकारी जुटा रही है। सेना का मामला होने से सीबीआई (CBI) ने किसी (मीडिया) को नहीं अधिकृत जानकारी दी है।

Read More: एमपी निकाय चुनावः महापौर प्रत्याशियों के नाम तय, प्रदेश कांग्रेस की बैठक में आज लगेगी मुहर

अमृतांशी जोशी, भोपाल। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से वाणिज्यिक कर विभाग ने टैक्स चोरी करने वाले 2757 व्यापारियों पर कार्रवाई की है।
इन व्यावसायियों में 1342 राज्य एवं 1415 डीलर केंद्र शामिल है। डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर संबंधी प्रक्रियाओं को लेकर व्यापारियों को चिन्हित किया जा रहा है। जीएसटी रिटर्न फाइलिंग को लेकर प्रदेश का वित्त विभाग सख्त है। फाइलिंग की निरंतर समीक्षा से मध्यप्रदेश देश के 5 अग्रणी राज्यों में हैं। फर्ज़ी बिल, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट, मासिक विवरण भरते समय वित्तीय संव्यवहारों को छुपाकर, निरंक टर्नओवर को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus