स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2022 की शुरुआत होने से पहले मुंबई इंडियंस को एक झटका लगा है. टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर हो गया है. चोट की वजह से स्टार खिलाड़ी आईपीएल का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के साथ होगा, हालांकि यह भी नहीं कहा जा सकता कि, ये स्टार खिलाड़ी अपने टीम मुंबई से जुड़कर खेलने के लिए मौजूद रहेगा.

बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था. उनके अंगूठे में चोट आई है, जिसके बाद से ही वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूद थे और ट्रेनिंग कर रहे हैं. सूर्यकुमार का चोटिल होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है. मुंबई की टीम यही चाहेगी कि, जल्द से जल्द सूर्या फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएं. हालांकि, यह माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे.

दरअसल, सूर्यकुमार यादव उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था. मुंबई ने इस बार रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था. सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में रिटेन किया था.

मुंबई इंडियंस की टीम के सभी प्लेयर्स अब टीम होटल में इकट्ठा होने लगे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. दोनों टीम इंडिया के बायो-बबल से मुंबई इंडियंस के बायो-बबल में प्रवेश कर चुके हैं.