रेणु अग्रवाल,धार/भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज हुआ है। एक महिला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, दुष्कर्म और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ एफआईआर की पुष्टि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी की है।

गृहमंत्री ने मिश्रा ने बताया कि धार जिले के नौगांव थाने में 38 वर्षीय एक विवाहित महिला ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की
है। नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंघार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एक महिला की रिपोर्ट पर शारीरिक शोषण एवं बलात्कार का मामला नौगांव पुलिस ने दर्ज किया गया है। नौगांव थाने में 38 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर बलात्कार किया है। मारपीट कर जबरिया अप्राक्रतिक कृत्य की वारदात को भी अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। नौगांव पुलिस ने विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ 294, 323, 376 (2), (ए न) 377, 498 ए, 506 में मामला पंजीबद्ध किया है।

वहीं इस मामले में धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि थाना नौगांव में 20 नवंबर को विधायक उमंग सिंघार पर घरेलू हिंसा 498, 377, 376, 323, 294, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस ने मुकदमा दायर कर आगे की इन्वेस्टिगेशन कर रही है।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus