अमृतांशी जोशी,भोपाल। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगर उज्जैन के नाम से “महाकाल की थाली” मंगवाने वाले विज्ञापन के बाद देशभर में मचे बवाल और विरोध के बाद जोमैटो (फूड सप्लाई) कंपनी ने माफी मांग ली है। कंपनी ने फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन स्टारर एड भी बंद करने का दावा किया है।

कंपनी ने इस पर सफाई भी जारी की है। जोमैटो ने अपनी सफाई में कहा है कि- यह विज्ञापन उनके भारत भर में जारी कैंपेन का हिस्सा है। इसमें वह स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध फूड आउटलेट्स के सबसे अधिक चर्चित मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। बता दें कि एड को लेकर लगातार बवाल हो रहा था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के आदेश दिए थे।

यह था मामला

बता दें कि ‘थाली का मन किया उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया …’ आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन में फिल्म अभिनेता रितिक रोशन यह कहते नजर आ रहे हैं। अब इस विज्ञापन पर बवाल हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विज्ञापन को गलत बताते हुए कंपनी पर आरोप लगाए है कि वह अपनी साख बढ़ाने के लिए महाकाल के नाम का उपयोग कर रही है, जबकि मंदिर में भगवान के भोग की कोई भी थाली डिलीवर नहीं की जाती है। महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हिंदू सहिष्णु है। अगर अन्य समुदाय के लोग होते तो कंपनी फूंक देते। जोमैटो व रितिक को माफी मांगना चाहिए। मामले में कलेक्टर व महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा है कि कंपनी के भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus