लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है कि कोई भी पदाधिकारी पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे, अगर लड़ेंगे तो उन्हें पद से इस्तीफा देना होगा. बीजेपी ने तय किया है कि 3051 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए और 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव लड़ेगी.

बैठक में तय हुआ कि प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष अगर पंचायत चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें पद छोड़ना होगा. कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी  अलग-अलग 8 अभियान चलाएगी. 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद यूपी सरकार के 4 साल पर कार्यक्रम होंगे. 20 मार्च को 403 विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे, जहां पर भाजपा के विधायक नही है वहां सांसद और एमएलसी रहेंगे. भाजपा प्रदेश पदाधिकारी 21 मार्च को किसानों के बीच जाएंगे. 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम होंगे.

युवाओं के बीच 22 मार्च को कार्यक्रम किया जाएगा. 23 मार्च को 1918 मंडल में महिलाओं के लिए कार्यक्रम होगा. 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले के बीच संपर्क किया जाएगा. 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर सम्पर्क अभियान किया जाएगा.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित प्रदेश के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 2017 की अपेक्षा अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा, आप सीना ठोंक कर कह सकते हैं कि दार्शनिक अवधारणा लेकर भाजपा आगे बढ़ी है और सभी दलों का विभाजन हुआ लेकिन आज तक भाजपा का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है.
सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा में आप कह नहीं सकते कि आपके साथ अन्याय हो रहा है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए मैंने कुछ मांगा नहीं, श्रम किया और जो श्रम करेगा उसे प्रतिष्ठा हासिल होगी.