अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी बीजेपी (MP BJP) की बड़ी बैठक आज पार्टी कार्यालय में होगी। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के नेतृत्व में बैठक होगी। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma), सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव (mp urban body elections) परिणाम की समीक्षा होगी। बैठक में जिला अध्यक्षों, विधायकों, मंत्री, प्रदेश स्तरीय नेताओं और 2023 में टिकट के दावेदारों की निकाय चुनाव में परफॉर्मेंस का ऑडिट किया जाएगा। यही बैठक 2023 में टिकट के दावेदारों का भाग्य तय करेगा।  

थाईलैंड के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा MP का युवक: 6 दिन के पैकेज पर गया था घूमने, नहाते समय स्विमिंग पूल में डूबा, पिता ने दिल्ली एम्स लाने के लिए लगाई गुहार

माना जा रहा है कि जिन नेताओं का नगरीय निकाय चुनाव में प्रदर्शन बेहतर रहा है, उनका अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावा मजबूत होगा। वहीं जिन नेताओं का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, उनके लिए 2023 की राह मुश्किल हो सकती है।

पोकलेन ड्राइवर्स को सीएम शिवराज आज करेंगे सम्मानित

कारम डैम के आपदा प्रबंधन में लगे पोकलेन ड्राइवर्स को सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सम्मानित करेंगे। सीएम हाउस में सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। CM हाउस में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। पहले ही ड्राइवर्स के लिए CM दो लाख की सम्मान निधि की घोषणा कर चुके हैं। बता दें कि इ ड्राइवरों ने कारम बांध से होने वाली त्रासदी से बचाने के लिए दिन-रात 24 घंटे तक नहर बनाने का काम किया था। इसके कारम बांध से होने वाली भयंकर त्रासदी को रोका जा सका।

कोरोना के प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान

वहीं मध्यप्रदेश में आज कोरोना के प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को कोविड प्रिकॉशन डोज लगाये जाने की व्यवस्थाएँ की गई है। भोपाल में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। अभियान में अभी तक लगभग 13 लाख प्रिकॉशन डोज लगाए जा चुके है। बता दें कि दूसरी डोज के 6 माह बाद व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होता है।

ग्वालियर में आज AAP का ज़ोन सम्मेलन

ग्वालियर में आज AAP का ज़ोन सम्मेलन होगा। ज़ोन सम्मेलन भगवत सहाय सभागार में होगा। ग्वालियर चंबल के 8 जिलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता भाग लेंगे। निकाय चुनाव में आप के बेहतर परफॉर्मेंस देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मिशन- 2023 के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी के तहत जोन सम्मेलन किया जा रहा है।

MP में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: एंबुलेंस नहीं मिलने पर बेटा बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus