कोरिया। जिले में बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ऐसे में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सरकार का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.

दरअसल कोरिया के बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से शिकायत की. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में बाउंड्रीवॉल नहीं होने से वे हमेशा खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वे यहां पहुंचकर आवारागर्दी करते रहते हैं. उनसे छेड़छाड़ करते हैं और आते-जाते छींटाकशी कर परेशान करते हैं.

छात्राओं ने कलेक्टर से कहा कि उनकी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने मनचलों पर तुरंत लगाम कसने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवारा लड़कों के कारण उनका कॉलेज जाना दूभर हो गया है.

वहीं कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने छात्राओं को जल्द ही कॉलेज में बाउंड्रीवॉल बनवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज के बाहर भीड़ लगा रहे मनचलों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.