शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए अभी समय है और कांग्रेस (MP congress) में कौन बनेगा मुख्यमंत्री (CM) इसको लेकर सियासत (politics) जारी है। हाल में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अरुण यादव (Arun yadav) ने यह कहकर इस मामले में हवा दे दी थी कि कांग्रेस में सीएम का चेहरा (CM face in Congress in MP) अभी तय नहीं है। उनके बयान के बाद पार्टी में कमलनाथ के विरोधियों का बांछे खिल गई थी और मामले ने तूल पकड़ लिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने एवं बहुमत आने के बाद कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री तय करेगा। अब इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक (Mukesh nayak) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कमलनाथ ही सीएम होंगे।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ को ध्यान में रखकर पूरे राज्य में पोस्टर लगाकर ब्रांडिंग हो रही है। कमलनाथ के नाम को लेकर कोई विवाद नहीं और वो निर्विवाद नेता है। अरुण यादव के बयान को लेकर कहा कि मैं उनसे बात करूंगा। कहा कि- कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि कमलनाथ के नेतृत्व में ही आगामी विधान सभा चुनाव होगा। कमलनाथ एमपी के निर्विवाद नेता और वही विधायक दल के नेता होंगे। कहा कि – पार्टी के अंदर कोई मतभेद और मनभेद नहीं है।

अरुण यादव के बयान का अजय सिंह ने किया समर्थन

कांग्रेस के सीएम चेहरे पर सियासी घमासान के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का बयान सामने आया है।अरुण यादव के बयान का अजय सिंह ने समर्थन किया है। कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि सीएम चेहरा घोषित नहीं होता है। केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही सीएम चुनता है। कोई व्यक्ति अपने आप को सीएम नहीं बताता है।अजय सिंह ने कहा कि वह भावी विधायक ही कह सकते हैं। उन्होंने विन्ध्य क्षेत्र की उपेक्षा का बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है।

Read More: VIDEO: वीडियो बनाकर युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus