रायपुर- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में लागू LockDown 5 मई तक बढ़ाये जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक LockDown आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने कलेक्टरों को यह अधिकार दिया है कि अपने जिलों में संक्रमण दर देखते हुए लाॅकडाउन 5 मई तक आगे बढ़ा सकते हैं.

राज्य में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. गुरूवार को राज्य में 16 हजार 750 नए केस सामने आए थे, वहीं पहली बार राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 207 मरीजों की मौत हुई थी. चिकित्सा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि राज्य में कोरोना स्प्रेड हो चुका है. शहरी इलाकों से लेकर गांवों तक इसकी भीषण चपेट में हैं. लिहाजा हालात सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा. केंद्र सरकार के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी राज्य में बढ़ते संक्रमण दर पर चिता जाहिर की गई. बताते हैं कि इस दौरान ही केंद्र ने आंकड़ों के आधार पर संक्रमण चेन तोड़ने LockDown आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया.

News For Tea Lover: देंखे Video कहां बनती है पव्वा पत्ती चाय

 

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

कुछ राहत मिल सकती है.

संकेतों के तहत 5 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाए जाने के हालात में जिला कलेक्टरों को कुछ राहत दिए जाने का आदेश है. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी इस दौरान जारी रखी जा सकती है. वहीं अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कामर्स के जरिए डिलीवरी में छूट दी जा सकती है. लेकिन दुकानें खोले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रखा जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि जोमेटो, स्वीगी जैसी आनलाइन फूड डिलीवरी पर भी प्रतिबंध लागू रखा जा सकता है. फैक्टरी के भीतर या कंस्ट्रक्शन साइट पर काम इस शर्त के साथ जारी रखने के संकेत हैं कि मजदूरों के रहने की व्यवस्था परिसर के भीतर करनी होगी.