शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। शासन (MP GOVT) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा से निगेटिव मार्किंग (negative marking) खत्म कर दी है। इसी कड़ी में पात्रता परीक्षा (eligibility test) की रूल बुक (Rule book) में बदलाव किया गया है।

MP में PDS पर सियासत: कांग्रेस ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- अंधे को सच नहीं दिखता, खाद्य अधिकारी ने कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे

जानकारी के अनुसार भर्ती के तीनों प्रारूपों में बदलाव होगा। नया नियम उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक में लागू होगा। बता दें कि लंबे समय से अभ्यर्थी नेगेटिव मार्किंग खत्म करने की मांग कर रहे थे। इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: MP CRIME: मुंबई भागने के पहले भोपाल का नामी बदमाश इरशाद बब्बा गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, ग्वालियर में सिरफिरे ने मचाया जमकर उत्पात, वारदात कैमरे में कैद

शिक्षा पात्रता परीक्षा की नई रूल बुक में अब तक दो बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव ये किया गया है कि पात्रता परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को एक और परीक्षा देनी होगी, उसके बाद शिक्षा भर्ती के लिए अभ्यर्थी पात्र होंगे।इसके अलावा नेगेटिव मार्किंग जो चार जवाब गलत होने पर एक नंबर की काट लिए जाते थे यानी हर एक सवाल गलत होने पर 0.25 नंबर कटते थे, अब वो माइनस मार्किंग नहीं होंगे।

Read More : पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में तांत्रिक क्रिया का जिक्र, लिखा- धीमा जहर देती थी पत्नी, BF को गिफ्ट की महंगी कार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus