लखनऊ. सूत्रों के हवाले से हवाले से बड़ी खबर आ रही है. विधायक दल की बैठक में समाजवादी पार्टी द्वारा न बुलाने से नाराज शिवपाल सिंह यादव बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा शिवपाल यादव को राज्यसभा भेज सकती है.

बता दें कि अभी तक शिवपाल ने विधायक पद की शपथ नहीं ली है. विधायक दल की बैठक में न बुलाने से शिवपाल यादव नाराज हैं. मंगलवार को सहयोगी दलों की बैठक में भी शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे. वह जसवंतनगर सीट से सपा के टिकट पर विधायक बने हैं. शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं और अब खबर है कि शिवपाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सपा के सहयोगी दल की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवपाल के अलावा उनके बेटे आदित्य भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश से नाराजगी के बाद शिवपाल यादव नए समीकरण की तलाश में हैं. भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव इटावा स्थित आवास से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं और सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव आज लखनऊ में एसबीएसपी नेता ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे.