जम्मू-कश्मीर. सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने छत्ताबल में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मरने वाले आतंकियों से पुलिस को 3 एके राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है. झडप के दौरान कथित रूप से एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है.

पुलिस के अनुसार कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.  एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ के दो अधिकारियों को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छत्ताबल और उसके निकटवर्ती इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया, जिससे वहां झड़प हो गई. झड़प में कई लोग घायल हुए हैं और उनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई.

मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप

छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. बहरहाल श्रीनगर में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है .

आपको बता दें कि वर्षों से आतंक का दंश झेल रही कश्मीर घाटी में एक बार फिर युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की खबरें हैं. इतनी ही नहीं सुरक्षा एजेंसियों को साल 2018 में घाटी के करीब 45 युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की खबर मिली है.