Viral Video. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें अमरोहा सीट भी शामिल है. इस सीट के सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में बड़ा हंगामा हो गया. मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान और धक्कामुक्की हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मंगलवार की रात नगर पालिका टाउन हॉल में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौदान खूब हंगामा हुआ. इस दौरान सांसद संजय सिंह के साथ गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल होने आए थे. इस दौरान कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत भी मंच पर थे. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : दूसरे चरण के लिए कल लगेगा चुनाव प्रचार पर ब्रेक, UP की 8 सीटों पर हैं 91 प्रत्याशी

अमरोहा के रहने वाले साजिद खान ने कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत के साथ की जा रही बदसलूकी पर नाराजगी जताई. तभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से उनकी झड़प हो गई. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनमें शामिल हो गए. देखते ही देखते जमकर धक्कामुक्की हुई, एक दूसरे को गाली -गलौज और खींचतान की गई. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जमकर हंगामा हुआ. किसी तरह बिगड़ते हालात को संभाला गया.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक