पटना। भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ते ही जा रहा है. बिहार में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना जमकर कहर ढा रहा है. सबसे सुरक्षित माने जाना वाला मुख्यमंत्री आवास भी अब बुरी तरह से प्रभावित हो चला है. मुख्यमंत्री आवास से अब तक 80 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास से संबंधित ड्राईवर, कैंटिन के साथ ही बड़ी संख्या सुरक्षाकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम सचिवाल के सभी लोगों को टेस्ट कराने को कहाँ. वहीं हाउस जुड़े अधिकतर लोग होम क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में बीते दिनों नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव निकली थीं. वहीं हाउस लगातार संक्रमण फैलने का मामला सामने आ रहा है. वहीं कई कोरोना वॉरियर्स संक्रमित हो रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फिर से तीन डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही 2 नर्स के भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं  पीएमसीएच में कोविड पॉजिटिव कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. वहीं, पटना एम्स में भी एक नर्स कोरोना पॉजिटिव हो गई है. एम्स में भी अब तक 8 लोग संक्रमित मिल चुके हैं.