पॉलिटिकल डेस्क। Youtuber Manish Kashyap: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) आज बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे। मनीष कश्यप दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव में NDA के लिए प्रचार करेंगे।

Zilingo ex-CEO Ankiti Bose: टेक स्टार्टअप जिलिंगो की फाउंडर अंकिति बोस ने को-फाउंडर पर लगाया उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

इससे पहले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने का एेलान किया था। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि वे पश्चिमी चंपारण सीट पर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी नहीं करेंगे और भाजपा में शामिल होकर एनडीए के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, शादी समारोह से लौट रहे थे

खुद को सन ऑफ (Son of Bihar) बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। वह निर्दलीय चुनाव में उतरना चाहते थे। उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। इससे पहले वो साल 2020 में वो बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था।  

PM MODI की स्पीच के खिलाफ चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, मुस्लिमों पर पीएम ने दिया था बयान

फर्जी वीडियो के कारण पूरे देश में हुए थे वायरल

बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब ब तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट के फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्‍यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो बनाकर वो कानून के जाल में बुरी तरह फंस गए. वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताया था। इसके अलावा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ RBI की बड़ी कार्रवाई, नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने और ऑनलाइन कस्टमर बनाने पर लगाई रोक

9 महीने जेल में रहे

पुलिस ने दबिश दी तो मनीष कश्यप अंडरग्राउंड हो गए थे। पुलिस ने जब मनीष के घर की कुर्की शुरू की तो स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया था। EOU टीम ने केस अपने कब्जे में लेकर मनीष से पूछताछ की और जेल भेज दिया था। तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची और 30 मार्च 2023 को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी। उसके बाद करीब नौ महीने तक मनीष कश्यप जेल में रहे थे।

Nitin Gadkari: चुनावी भाषण देते समय मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े नितिन गडकरी, थम गई थी सबकी सांसे