Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार वहां आंख सेंकने जा रहे हैं. वे वहां सिर्फ आंख सेकेंगे, जाने दीजिए उनको.’ लालू के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार अब लालू यादव पर हमलावर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव बोले- ‘ममता जी को दे दिया जाए इंडिया गठबंधन का नेतृत्व, नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सीएम नीतीश कुमार की महिला यात्रा पर दिए विवादित बयान पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “यह एक घृणित बयान है. यह बयान राजद की मानसिकता को दर्शाता है, जो एक राजनीतिक पार्टी है.”

ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया, पढ़िए पूरी खबर…

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनमें कितनी ईर्ष्या भरी पड़ी है. लालू यादव की खुद 7 बेटियां हैं, राजद में इतनी महिला नेता हैं, क्या उन्हें ऐसी मानसिकता शोभा देती है? एक ऐसे व्यक्ति की ओर से जिसने खुद राज्य को एक महिला मुख्यमंत्री का पद दिया,

लालू यादव के बयान पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

वहीं सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी लालू यादव के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा मजाकिया और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो की ठीक नहीं है. इस तरह के शब्द का उपयोग कर वह बिहार के गौरवशाली इतिहास के साथ मजाक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का लालू यादव पर तंज, बोले- ‘बिहार को गंदे बयान से बदनाम न करे लालू’