अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। मध्य प्रदेश में आचार संहिता के दौरान भी अपराध पर लगाम कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। हरदा जिला में आज देर शाम मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की है। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर और पैर में चोट लगी है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का है। 

MP में सेल टैक्स की छापेमारी: कारोबारी के दो ठिकानों पर दी दबिश, सर्च जारी, व्यापारियों में हड़कंप    

पीड़ित अज्जू यादव ने बताया कि कर्ण राजपूत और शिवम् राजपूत (टिक्कू) ने उन्हें गोली मारी है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। अचानक से दोनों युवक आए और पैर में गोली मारकर फरार हो गए। 

बंद टॉकीज में लगी भीषण आग: बिजली कनेक्शन नहीं फिर भी आगजनी की घटना से दमकल विभाग हैरान   

पुलिस के के बयान से मामला उलझा 

एक तरफ पीड़ित ने कोई वाद विवाद न होने की बात कही है वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है। इस मामले में थाना प्रभारी अब्दुल रईस खान ने दोनों के बीच जान पहचान होना बताया है। उन्होंने कहा कि शिवम् राजपूत और कर्ण राजपूत ये अज्जू के सहयोगी रहे हैं। दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद हुआ था। युवक को अस्पताल लेकर आया गया है। सिर में भी चोट आई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बट से सिर पर वार किया गया है। और पैर में गोली मारी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

MP में आचार संहिता के बीच फायरिंग: ट्रैक्टर लेकर जा रहे व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

24 घंटे के भीतर दूसरा मामला

बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे के भीतर गोली चलने का यह दूसरा मामला है। कल रविवार को मंदसौर जिले में एक ट्रैक्टर लेकर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसके बाद पीड़ित का ट्रैक्टर लेकर आरोपी फरार हो गए थे। आचार संहिता के बीच गोली चलने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus