Lucknow News. राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया. एयर एशिया की लखनऊ कोलकाता उड़ान के लिए विमान रनवे पर जैसे ही आगे बढ़ा उसके दूसरे इंजन से एक पक्षी टकरा गया. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका. उस समय विमान के इंजन पूरी शक्ति से काम कर रहे थे. यात्रियों को वापस एयरपोर्ट भेज दिया गया है. उनको दूसरे विमान से भेजे जाने की तैयारी है. हादसे के दौरान विमान में 180 यात्री सवार थे.

जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या आई 5- 319 कोलकाता जाने के लिए रनवे पर थी. टेक ऑफ से चंद सेकंड पहले ही एक पक्षी टकरा गया. उस समय 10:50 बजे का समय था. यात्रियों को वापस एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान में क्रू समेत 180 से अधिक यात्री सवार थे. पक्षी टकराने से इंजन में आग लगने का खतरा रहता है. इंजन काम करना बंद कर देता है. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. 

इसे भी पढ़ें – आसमान में टकराए 2 प्लेन, आग का गोला बनकर नीचे गिरा: प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- विमान से क्षत-विक्षत शव निकला, पैराशूट से उतरे 2 पायलट, उन्हें टैंकर से पानी लाकर पिलाया 

विमान रनवे के दूसरे छोर के पास जा कर रुका. तुरंत पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर को दी. इसके बाद ग्राउंड क्रू ने बस भेजकर यात्रियों को वापस बुलाया. वहीं, विमान को वाहन से पुश बैक कर एप्रन तक ला कर खड़ा किया गया. सूत्रों के अनुसार यह विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं है.

सांकेतिक फोटो

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक