मुंबई। बॉलीवुड में ये जरूरी नहीं कि हर किसी को कामयाबी मिले. ना जाने कितने ही ऐसे स्टारकिड है, जो अपने एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी पैठ नहीं जमा पाए. इन्ही में से एक है राजेश खन्ना का परिवार. हिन्दी फिल्मों के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में तो नाम कमाया है, लेकिन छोटी बेटी रिंकी खन्ना वह मुकाम हासिल नहीं कर पाई. जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको रिंकी खन्ना के बारें में बताते है.

बता दें कि रिंकी खन्ना ने वर्ष 1999 में प्यार में कभी कभीफिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद रिंकी ने गोविंदा के साथ जिस देश में गंगा रहता हैफिल्म में काम किया था. इनके अलावा उन्होंने 9 फिल्मों में काम किया है. रिंकी की आखिरी फिल्म 2004 में आई थी. हिंदी के अलावा उन्होने तमिल में भी काम किया है. कुल मिलाकर रिंकी का फिल्मी करियर महज 4 साल ही रहा.

रिंकी का असली नाम Rinkle है, लेकिन उन्होंने अपने नाम से एल शब्द हटा लिया. जिससे उनका नाम रिंकी हुआ. फिल्मी दुनिया में असफल होने के बाद रिंकी ने शादी करने का फैसला लिया और 2003 में उन्होंने एक बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की. रिंकी के दो बच्चे हैं और वो लंदन में रहती है. बता दें कि रिंकी इंवेट्स में काफी कम नजर आती है, और वे मीडिया व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती है. उनके बारे में काफी कम खबरें ही सामने आती है.