दिल्ली। भाजपा ने आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रद्द कर दी है। इस बैठक पर सबकी नजरें लगी थी। इसमें बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया जाना था।

दरअसल, कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई थी। बैठक में असम और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मैराथन मीटिंग हुई थी। असम और पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर इस बैठक में गहन चर्चा की गई थी। माना जा रहा था कि पार्टी आज यानी शुक्रवार को दोनों राज्यों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।

 

बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि कैंडीडेट्स के नामों को अंतिम रूप देकर जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी को उतारे जाने को लेकर बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वहां से मैदान में उतार सकती है। शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।