रोहित कश्यप,मुंगेली। नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों के परिसीमन में व्याप्त विसंगतियां राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद नहीं सुधारी गई. इसके बाद नगर पालिका चुनाव के लिए जारी किए गए मतदाता सूची में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बीजेपी ने की है.

मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के 22 वार्डों का परिसीमन दो माह पूर्व किया गया था. इस परिसीमन में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश व नियमों से हटकर विसंगति पूर्ण परिसीमन किया गया था जिसका तर्क संगत आपत्ति भाजपा सहित राजनीतिक दलों ने नोडल अधिकारी के समक्ष की थी जिसपर उन्होंने सहमति भी जतायी थी. लेकिन किसी कारण वश इस पर सुधार नहीं किया गया.

नगर पालिका क्षेत्र के 22 वार्डों की मतदाता सूची तैयार करते हुए 25 बूथ को बढ़ाकर 31 बूथ कर दिया गया, जो की स्वागतेय है, लेकिन मतदाता सूची को तैयार करने में लगे लोगों की लापरवाही ही कही जाएगी. जब एक ही घर में निवासरत पति पत्नी का नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज किया गया. एक ही गली के बीच में स्थित मकान को दूसरे वार्ड में दर्शाया गया है, जबकि अगल बगल के घर उसी वार्ड की सूची में है. परिसीमन में जो गली या मोहल्ला एक वार्ड क्रमांक 6 में दर्शाया गया था, लेकिन प्रकाशित मतदाता सूची में उसे वार्ड क्रमांक 12 में दर्शाया गया है.

इसी तरह एंड्रूज वार्ड के भाग 1 में मतदाता क्रमांक 16 से 20,31 से 49,129 से 139 एवं 691 से 702 तक लगभग 200 की संख्या में पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र 22 से काटकर एंड्रूज वार्ड क्र 19 में जोड़ दिया गया है. जबकि परिसीमन के बाद भी उक्त मतदाता पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र 22 में ही है. इसी तरह परिसीमन के बाद भी डॉ हीरालाल वार्ड क्र 17 के मकान क्र 445 तक एंड्रूज वार्ड क्र 19 में जोड़ दिया गया है. कुछ वार्डों में मतदाताओं का नाम दोबार अलग अलग क्र पर दिया गया है.

भाजपा की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष गिरीश शुक्ला व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि नगर पालिका के मतदाता सूची के प्रथम प्रकाशन को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मतदाता सूची का निर्धारण वार्डों के सर्वेक्षण के आधार पर नहीं किया गया है. जिसके कारण भारी विसंगतियां है. उक्त प्रारंभिक प्रकाशन पर पर हमने घोर आपत्ति करते हुए वार्डों का सर्वे कराकर निराकरण करने की मांग की है.

बहरहाल कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मतदाता सूची में प्राप्त शिकायतों की जांच करवाकर निराकरण करने की बात कही है.