रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी रायपुर पहुंचकर मीडिया से मुखातिब हुए अजीत जोगी ने कहा भाजपा और कांग्रेस नापाक पार्टी है. जब भी उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ की बात करती है, भाजपा-कांग्रेस गठबंधन जाति की बात करने लग जाते हैं. अजीत जोगी ने खुद को पांडव की सेना बताया और कांग्रेस और बीजेपी को कौरवों की संज्ञा दी . उन्होंने कहा कि जाति मामले में जीत पांडव की होगी.  इससे पहले भी 6 बार जीत चुके हैं. चुनाव के आते ही इस मामले को तूल दिया जाता है. उन्होंने इस बात को खारिज किया कि विवेक तनखा से उनकी कोई मुलाकात हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कहा कि विवेक तनखा उनके शुभचिंतक है। हाईपावर कमेटी के फैसला आने के बाद विवेक तनखा रेणु जोगी को फोन किया था मुझसे बात करने के लिए. मैंने फिर उन्हे कॉल कर शिष्टाचार के नाते बात की थी. लेकिन विवेक तनखा मेरे वकील नहीं है. अजीत जोगी ने मीडिया में आई इन खबरों को भी नकार दिया है जिसमें केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पैनल बनाने की बात थी. जोगी ने कहा कि अभी कोई भी वकील केस लड़ने के लिए तय नहीं हुए हैं। वहीं उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कब जाना है इसे लेकर भी कोई तारीख तय नहीं होने की बात कही।