राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। कहा कि उनकी हताशा जायज है, राहुल गांधी का अब क्रेज नहीं बचा है। कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। वहीं कमलनाथ को लेकर दो दिनों तक चले एपिसोड पर सज्जन सिंह वर्मा ने सफाई दी है।

एमपी कांग्रेस प्रभारी ने की थी तल्ख टिप्पणी

दरअसल, भोपाल पहुंचे एमपी कांग्रेस प्रभारी भंवर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि जो कांग्रेस की रीति नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस छोड़ने वालों पर तल्ख टिप्पणी: MP प्रभारी बोले- जो रीति नीति नहीं मानता, वो जा सकता है, नकुलनाथ के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

राष्ट्र सेवा के लिए दूसरे दलों में जा रहे- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि भंवर सिंह की हताशा जायज है, राहुल गांधी का अब क्रेज नहीं बचा, इसलिए राष्ट्र सेवा के लिए दूसरे दलों में जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने सरेंडर कर दिया है।

कमलनाथ एपिसोड पर दी सफाई

इधर, कमलनाथ एपिसोड पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं, वह कल भी कांग्रेस में थे आज भी कांग्रेस में है और आगे भी कांग्रेस में रहेंगे। जहां कमलनाथ रहेंगे सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा। वहीं भाजपा नेताओं के कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने के ऑफर देने पर कहा कि उनके दरवाजों में दीमक लग चुकी है।

कहीं नहीं जाएंगे कमलनाथ: बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं, सज्जन वर्मा बोले- नकुलनाथ भी नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ

दिल्ली जाने पर कही ये बात

कमलनाथ के दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वह अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे। आज की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह बेंगलुरु गए हुए हैं, ड्यूटी दी गई है, पॉलिटिकल मीटिंग है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H