रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बीजेपी ने क़ानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया. सरकार पर आरोप लगाया कि  राजनीतिक संरक्षण में माफिया तैयार हो रहे हैं. बीजेपी विधायकों ने पूछा कि कहाँ है गृहमंत्री? बीजेपी सदस्यों ने सभी काम छोड़कर क़ानून-व्यवस्था पर चर्चा कराये जाने की मांग की. स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव को खारिज करने के साथ बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि क़ानून व्यवस्था गिर रही है. अपराध पहले भी होते थे, लेकिन अब हालात बिगड़ गये हैं. तीन-चार लोगों चाकू से एक युवक को गोदते हैं, मार डालते हैं, उसका वीडियो बनाकर वायरल किया जाता है, आख़िर अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया? डीजीपी कह रहे हैं तम्बू लगाकर जुआँ खिलाया जा रहा है. ये पूरे प्रदेश की घटना है. पंजाब, नार्थ ईस्ट, झारखंड की शराब छत्तीसगढ़ में बिक रही है, क्या छत्तीसगढ़ शराब की मंडी बन गया है? गाँजा तस्करी का प्रवेश द्वार महासमुंद ज़िला बन गया है. अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. हर रोज लूट, डकैती, अनाचार की घटनायें बढ़ रही है. गृहमंत्री हैं कहाँ? सिलगेर की घटना घट गई, वह वहाँ नहीं पहुँचे. नक्सल घटना बढ़ गई है.

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि शांति का टापू अब अपराध गढ़ में बदल गया है. राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्यारेलाल कँवर के परिवार के तीन सदस्यों तक की हत्या हो गई. मंत्री अनिला भेड़िया के रिश्तेदार की हत्या हो गई. राज्य में 8 हज़ार से ज़्यादा चोरी, चार हज़ार से ज़्यादा बलात्कार की घटना हुई है, हत्या और डकैती के मामले बढ़े हैं. सरकार बढ़ते अपराध को रोकने में असफल रही है. इसकी जड़ में नशा है.

बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि जाँजगीर चांपा में रेत मफ़ियाओं ने तहसीलदार पर हाइवा चढ़ा दिया.

अजय चंद्राकर कि सवाल इस बात का है कि ऐसी घटनाएँ बढ़ क्यूँ रही है? अगले जन्म में मैं बागबहरा का टीआई बनना पसंद करूँगा. यहाँ का टीआई तय करता है कि पकड़ाये गए नशे का कितना सामान दिखाना है कितना नहीं? रायगढ़ में माब लिंचिंग की घटना हुई, राज्य में हमने कभी ये नहीं सुना था. सायबर ठगी का मुख्यालय छत्तीसगढ़ बन रहा है. राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा हत्या और बलात्कार राज्य में हो रहा है. राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है. गृहमंत्री के रिश्तेदार ने आत्महत्या कर ली.

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल कि यहाँ रेत माफिया, भू मफ़िया, शराब माफिया, खाद बीज माफिया क्यूँ बढ़ रहे हैं. हर रोज़ शराब पकड़ाने की खबर अखबारो में पढ़ते हैं, ऐसा लगने लगा है यहाँ धान की नहीं शराब की खेती हो रही है. राज्य में दस हज़ार से ज़्यादा लोगों ने आत्महत्या की है. आख़िर क्यूँ राज्य में लोग अवसादग्रस्त हो रहे हैं. बहुत सारी घटनायें सामने नहीं लाई जाती.

बीजेपी विधायक रंजना साहू ने कहा कि क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है लेकिन सरकार इसमें फेल होती नज़र आ रही है. हर रोज़ चोरी, डकैती की घटनाएँ बढ़ी है, महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. बलात्कार के आरोपी खुले घूम रहे हैं.